मुझे लगा कि बंबई में मेरा मतलब मुंबई में वो प्रेमिका को मिलवा देने वाले, तकदीर को चमका देने वाले और किस्मत को हिला देने वाले बाबा ही होते हैं, अरे वही जिनके पर्चे लोकल ट्रेन में चिपके रहते हैं और रेलवे प्लेटफॉर्म पर बने बाथरूमों में खासतौर पर । पर आज पता चला कि ऐसे ‘काम के’ बाबा भी हैं । जय हो बाबाजी । हम आ रहे हैं आपके पास । जय हो । जय हो । जय हो । अरे बाप तुम संताकिरूज में है और अपुन बोरोवली में । भीडू अपुन पड़ोसी हुआ ना तुमारा । तो फिर अपुन का पिराबलम पहले सुलझाने का ।
6 comments:
खालिद बाबा अब आपका ही आसरा है, मुझे तो ये सारी की सारी बीमारियां हैं
शायद ही कोई आईटी वाला इन दिक़्क़तों से अछूता हो। बाबा की दुकान ख़ूब चलेगी। बाबाजी की जै हो।
मुझे लगा कि बंबई में मेरा मतलब मुंबई में वो प्रेमिका को मिलवा देने वाले, तकदीर को चमका देने वाले और किस्मत को हिला देने वाले बाबा ही होते हैं, अरे वही जिनके पर्चे लोकल ट्रेन में चिपके रहते हैं और रेलवे प्लेटफॉर्म पर बने बाथरूमों में खासतौर पर । पर आज पता चला कि ऐसे ‘काम के’ बाबा भी हैं । जय हो बाबाजी । हम आ रहे हैं आपके पास । जय हो । जय हो । जय हो । अरे बाप तुम संताकिरूज में है और अपुन बोरोवली में । भीडू अपुन पड़ोसी हुआ ना तुमारा । तो फिर अपुन का पिराबलम पहले सुलझाने का ।
बाबा जी की जय हो. बाबा कृपा बनाये रखो.
बढ़िया :)
वैसे, इन बाबा रतलामी को भी आजमाएँ!
sare bolo baba ki.... le lo
Post a Comment